बस्तर
कारोबारी ने घर में लगाई फांसी
28-Sep-2023 7:00 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 28 सितंबर। आज सुबह शहर के इंदिरा वार्ड में रहने वाले व्यापारी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के तत्काल बाद परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर महारानी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि इंदिरा गांधी वार्ड निवासी रीतू राज गर्ग (42 वर्ष) गुरुवार की सुबह परिजनों से बात करने के बाद अपने कमरे में चले गए, वहीं घर के लोग भी सब्जी लेने के लिए बाजार गए हुए थे। रितुराज ने अपने कमरे में जाकर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
परिजनों को जानकारी लगते ही घर पहुंचे, वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी आ पहुंची। शव को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया गया। पुलिस जांच रही है।