दुर्ग

शिकायतकर्ता को अतिक्रमणकारियों ने मिलकर डंडे से पीटा, आधा दर्जन पर जुर्म दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 28 सितंबर। अवैध निर्माण और अतिक्रमण की निगम में शिकायत करने वाले ऑटो चालक को मोहल्ले के ही साव परिवार ने घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए उसे डंडे से मारा। इस दौरान पीडि़त को बचाने पहुंची उसकी पत्नी से भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने ऑटो चालक की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि जवाहर नगर निवासी 49 वर्षीय मनोज साहू पेशे से ऑटो चालक है। उसने कुछ दिन पहले संगीता साव द्वारा अवैध निर्माण करने की शिकायत नगर निगम में की थी, नतीजतन कल निगम टीम पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
इसी बात पर अतिक्रमण करने वाली संगीता साव अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंच मनोज से विवाद करते हुए गाली गलौज करने लगी। इसी दौरान मोहल्ले का भोला साव, रेणु का पति, रेणु का पिता एवं अन्य लोगों को आकर मनोज को हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट करने लगे। मनोज की पत्नी प्रेम कुमारी साहू ने जब बीच-बचाव किया तो उसके साथ भी झुमा झटकी की गई। मनोज के नाक के पास चोट आई है।
पुलिस ने ऑटो चालक की रिपोर्ट पर संगीता साव, भोला, रेणु के पति, रेणु के पिता और मारपीट करने वाले अन्य लोगों पर धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।