गरियाबंद
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी... जयकारों के साथ दी विदाई
29-Sep-2023 2:42 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 29 सितम्बर। गुरूवार को श्री गणेश जी की प्रतिमा को विधिवत हवन पूजन के बाद नगर के छोटे-बड़े गणेश प्रतिमा गाजे बाजे और गणपति बप्पा मोरया अगले बरसे तू जल्दी आ जैसे जयकारों के साथ संगम में विसर्जन करते रहे।
विभिन्न समिति वाले और घरों में गणेशजी को 11 दिन तक विराजित कर बहुत ही श्रद्धापूर्वक धूमधाम के साथ पूजा पाठ करने के बाद अंतिम दिवस गुरूवार को हवन-आरती कर बैण्ड-बाजे, ढोल-नगाड़े, रंग-गुलाल, आतिशबाजी के बीच त्रिवेणी संगम विसर्जित करते रहे।
यह सिलसिला गुरूवार और शुक्रवार को सुबह से लेकर देर रात तक जारी रहा। घरों में स्थापित गणेश जी का विसर्जन न केवल शहरवासी कर रहे थे, बल्कि दूर-दूर से भी लोग मेटाडोर और अन्य चारपहिए वाहनों से त्रिवेणी संगम पहुंचकर विसर्जन किए। विसर्जन के दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गई थी।