गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 29 सितम्बर। श्री कुलेश्वर महादेव शासकीय महाविद्यालय गोबरा नवापारा, रायपुर में गृहविज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य एसआर वड्डे के मार्गदर्शन में गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष मोनिका साहू द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत मिलेट्स ईयर-2023 की जागरुकता के लिए मिलेट्स प्रदर्शनी के साथ मिलेट्स विषय पर स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
पोषण जागरूकता के क्रम में गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष मोनिका साहू द्वारा छात्र छात्राओं को मिलेट्स के बारे में जागरूक करने मिलेट्स को पहचानने, मिलेट्स से होने वाले फायदे, पोषण मूल्य, मिलेट्स से बनने वाले स्थानीय छत्तीसगढ़ी व्यंजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।