धमतरी

युवाओं का धार्मिक आयोजनों में योगदान प्रशंसनीय-रंजना
29-Sep-2023 3:49 PM
युवाओं का धार्मिक आयोजनों में योगदान प्रशंसनीय-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 29 सितम्बर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर नवयुवक गणेश उत्सव समिति शकरवारा के युवा साथियों के द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर हवन कार्यक्रम के दिन रात्रि कालीन बेला में जय मां सरस्वती रामधुनी मंडली नगर पंचायत आमदी के कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

इस पावन कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू कार्यक्रम में शामिल होकर सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

विधायक एवं उनके साथ गए सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए तिलक लगाकर स्वागत किए। अतिथि उद्बोधन में विधायक रंजना साहू ने नवयुवकों के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का धार्मिक आयोजनों में योगदान प्रशंसनीय है, निरंतर क्षेत्र में युवा साथियों के द्वारा धार्मिक आयोजन की जा रही है जिससे पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनंजय सिंह सरपंच तेजबती निषाद, डीपेंद्र साहू, पंकज साहू, जितेश सिंहा, वीरेंद्र साहू, सोहनलाल सिन्हा, धनेश सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, लोकेश्वर मंडावी, आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news