दुर्ग

ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट में विधायक वोरा ने की पूजा-अर्चना
29-Sep-2023 3:50 PM
ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट में  विधायक वोरा ने की पूजा-अर्चना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 29 सितम्बर। दुर्ग भिलाई के हृदय स्थल पर स्थित ठगड़ा बांध को पिछले तीन वर्षों में ट्विन सिटी के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट के रूप में परिवर्धित कर लिया गया है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 16 करोड़ के पिकनिक स्पॉट समेत लगभग 40 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया था, जिसके बाद वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने बुधवार को वहां विधिवत पूजा अर्चना की गई एवं पाठ कराया गया।

वोरा ने कहा कि एक सप्ताह के सुरक्षा ट्रायल के बाद 4 अक्टूबर से पिकनिक स्पॉट जनता के लिए खोला जाएगा। जहां परिजनों के साथ चौपाटी, बोटिंग, झूले, सेल्फी पॉइंट, किड्स जोन, मॉर्निंग एवं इवनिंग वॉक जैसी समस्त सुविधाएं आम जनों के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। प्रदेश में 15 वर्षों के भाजपा शासन काल के दौरान निगम में भी भाजपा का ही शासन रहा लेकिन जनता को किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला उल्टे शंकर नाला जैसे अति आवश्यक योजनाओं को भी कागजों में सीमित कर दिया गया। लेकिन अब चाहे मूलभूत सुविधाओं में विस्तार हो, शंकर नाला, ठगड़ा बांध आमोद प्रमोद केंद्र या फिर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार शहर की प्रगति आम जनों को प्रत्यक्ष है।

पूजा के दौरान वोरा परिवार समेत पहुंचे थे जहां उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मंजू वोरा, सुमित वोरा एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, श्रद्धा सोनी, आईटी सेल अध्यक्ष निकिता मिलिंद,एमआईसी सदस्य संजय कोहले, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, राजेश शर्मा, दीपक साहू व नगर निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट