राजनांदगांव

पुराना ढाबा व पेंड्री में बनेगा हमर क्लीनिक
29-Sep-2023 3:59 PM
पुराना ढाबा व पेंड्री में बनेगा हमर क्लीनिक

निर्माण कार्य के लिए महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
शासन योजना के तहत वार्डवासियों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वार्डों में हमर क्लीनिक का निर्माण किया जा रहा है। इसी कडी में पुराना ढ़ाबा वार्ड नं. 4 एवं 21 पेन्ड्री अटल अवास के पास हमर क्लीनिक निर्माण के लिए महापौर हेमा देशमुख ने दोनों वार्डों में अलग अलग आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन किया। 

पुराना ढाबा में आयोजित कार्यक्रम में बेना बाई टुरहाटे, सचिन टुरहाटे उपस्थित थे। वहीं पेंड्री अटल आवास के पास आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर सुदेश देशमुख सहित मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, दुलारीबाई साहू, राजा तिवारी, पिंकी साहू, शकीला बेगम, ईशाख खान, कमलेश साहू  उपस्थित थे।

पेंड्री में ही आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने वार्ड नं. 21 मेडिकल कॉलेज वार्ड का नामकरण पं. काशीनाथ बाजपेयी के नाम से करने उनके परिजन द्वारिकानाथ बाजपेयी, सुरेन्द्रनाथ बाजपेयी, नीरज बाजपेयी, प्रीतम बाजपेयी व रत्नेश बाजपेयी तथा परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में पट्टिका का अनावरण किया।

भूमि पूजन अवसर पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि सरकार की सोच कि हर वार्ड में ईलाज की सुविधा मुहैया हो इसके लिए उन्होंने हमर क्लीनिक वार्डों में बनाने की योजना प्रारंभ की। हमर क्लीनिक बनने से वार्ड में ही प्राथमिक उपचार के अलावा जचकी आदि की सुविधा मिलेगी। लोगों को ईलाज के लिये दूर जाना नही पड़ेगा। हमर क्लीनिक में डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा मरीजो का त्वरित उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड नं. 21 मेडिकल कालेज वार्ड का नामकरण पं. काशीनाथ बाजपेयी के नाम से किया जा रहा है, इनके परिवार वालों एवं वार्डवासियों की मांग पर नामकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news