राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 सितम्बर। कलेक्टर डोमन सिंह ने साप्ताहिक जनचौपाल के अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टोरेट में जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों को संवेदनशीलतापूर्वक सुना। कलेक्टर सिंह ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर शिल्पा देवांगन ने भी जनसामान्य की मांग एवं शिकायतों को सुना। जनचौपाल में मुख्य रूप से नक्शा त्रुटि सुधार, जमीन सीमांकन, क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने, रोजगार दिलाने, बेरोजगारी भत्ता, वृद्धा पेंशन, चिटफंड कंपनी से रकम वापसी, वृद्धावस्था सहायता राशि दिलाने, नाली निर्माण सहित अन्य मांगों से संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टोरेट में आयोजित जनचौपाल में कुल 46 आवेदन प्राप्त हुए।