राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा निर्वाचन में लगे सेक्टर, जोनल, ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला में आयोजित किया गया। जिसमें अधिकारियों को ईवीएमए वीवीपेट मशीनों के संचालन, विभिन्न गतिविधियों, बरती जानी वाली सावधानियों का अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीनों में टैक लगाने, संचालन करने, चालू करनेए बंद करने, मॉकपोल, वास्तविक मतदान कराने आदि सभी पहलुओं की भली-भाती प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में आदर्श आचार संहिता, ईवीएम मशीन के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सेक्टर तथा नोडल अधिकारियों के कर्तव्य तथा ईवीएम मशीन के संचालन प्रक्रिया को डेमो के जरिए संचालित कर दिखाया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धर्मेन्द्र शारस्वत एवं सईद कुरैशी उपस्थित थे।