धमतरी

नगरी, 29 सितम्बर। सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव के निर्देशन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद जुलूस का स्वागत ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं लखनलाल धु्रव सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मुश्लिम जमात के लोगों का स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य लखन लाल धु्रव ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का यह त्यौहार मुश्लिम भाईयों द्वारा हर्ष एवं उल्लास के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय द्वारा 28 सितंबर को पैगंबर साहब का जन्म दिवस कोंडागांव मुस्लिम समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।
जिसमें नगरी मस्जिद से जुलूस निकाल कर पूरे शहर में गस्त करते हुए वापस मस्जिद में पहुंचकर परचम कुशाई की गई। देश के लिए अमनए शांति और देश की तरक्की की दुआ मांगी गई तथा एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने ईद की बधाई दी। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के सहित समाज के सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।