धमतरी

विधायक की अनुशंसा से अभ्यारण्य क्षेत्र में हाई मास्क लाईट
29-Sep-2023 9:42 PM
विधायक की अनुशंसा से अभ्यारण्य क्षेत्र में हाई मास्क लाईट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 29 सितम्बर। सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर अब अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामों में ढेड करोड़ की लागत से हाई मास्क सोलर लाइट से गांव की अंधेरी गलिया अब रौशनी से जगमगाएगी जिससे अब वनांचल में रात में गलियों में सर्प-कीड़े-मकोड़े व जंगली हाथियों से भी सुरक्षा होगी।

विधायक ध्रुव ने बताया कि अभ्यारण के वनाचल ग्रामों में ग्रामीण अपनी मूलभूत समस्याओं से बार-बार अवगत करा रहे थे, जहां हमने भी विधानसभा में इस क्षेत्र की विकास के लिये प्रमुखता से आवाज उठाई।

इन ग्रामों में लगेगा हाई मास्क सोलर लाईट

वनाचल के रिसगाव, आमाबहार, जोरातराई, करही, मासूलकोई, करका, गादुलबहारा, संदबहारा, उजरावन, मादागिरी, चमेदा, खल्लारी, नयापारा, साल्हेभाट, मुहकोट ,आमझर, फरसगाव, ठोठाझरिया, गाताबहारा, जोगीबिरदो, बोईरगाव, एकावरी, बिरनासिल्ली  में तीस हाईमास्क सोलर लाईट लगेगा।

   वहीं टायगर रिजर्व क्षेत्र में ग्रामीणों को पक्की सडक़ व बिजली के साथ बड़ी नदी में पूल का छोड कच्ची सडक़ों पर मुरूम मिट्टी सडक निर्माण कार्य गांव में क्रेडा सोलर पेनल में का विस्तार वन संसाधन अधिकार के तहत गावों में सर्वे का कार्य जैसी समस्याओ पर राज्य सरकार अब जरूरत के हिसाब से इनकी मांगों के हिसाब से कार्य भी संचालन कर रही जिससे वनैचल वासियो में एक विकास को लेकर खुशी जाहिर की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news