धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 29 सितंबर। गणेश प्रतिमा विसर्जन झांकी को लेकर आयोजकों एवं दर्शकों में भरपूर उत्साह नजर आया। सामाजिक कुरितियों पर फोकस करने की बजाय अभी भी पौराणिक प्रसंग पर बनी झांकियों की भरमार रही। डिपो रोड से इसरो चंद्रयान, कचहरी चौक से जय जवान जय किसान, कारगिल चौक वालों ने अमर जवानों के शौर्य प्रदर्शन पर आधारित संदेश परक झांकी निकाल लोगों का ध्यान खींचा।
गुरुवार मध्य रात्रि से इस बार भी विभिन्न स्थानों से करीब डेढ़ दर्जन गणेश विसर्जन झांकी बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। जिसमें बजरंग चौक से रामसेतु, गांधी चौक भस्मासुर, यादगार समिति की एक लोटा जल, हुतात्मा चौक भोले भंडारी, सरोजनी चौक कृष्ण लीला, डबरापारा माहाकाल पालकी, आजाद चौक कृष्ण बाल लीला, पचरीपारा भस्म आरती, संजय नगर काली माता, नया बस स्टैंड समिति ने राम हनुमान मिलन की भव्य धार्मिक झांकी प्रस्तुत की।
कारगिल चौक वालों ने देशभक्ति एवं अमर जवानों की प्रस्तुति दी। कचहरी चौक ने मुसक को जोताई एवं गणेश जी को धान बोवाई करते जय जवान जय किसान वाली झांकी दिखा श्रम का सम्मान किया। इसी तरह डिपो रोड वालों ने इसरो द्वारा भेजे गए चन्द्रयान की झांकी बनाकर लोगों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने का प्रयास किया। इसके अलावा भी विभिन्न गणेशोत्सव समितियों ने अलग-अलग झांकियां निकाली। लेकिन इस बार पर्यावरण, नशा उन्मूलन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं समाजिक कुरीतियों पर आधारित विषयों पर फोकस नहीं किया गया।
इस बार देखने में आया कि आर्थिक रूप से सक्षम समितियों ने रायपुर जैसे बड़े शहरों से रेडिमेड झांकियां मंगवाई, इसके अलावा समितियों ने दिल दहला देने वाले कानफोड़ू डीजे के इंतजाम में खूब धन लूटाया। विसर्जन झांकियां देखने इस बार भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। स्वागत के लिए नेताओं ने भी तगड़ा इंतजाम किया था। पुराना बाजार में तपन फ्रेंड्स एवं अजय फ्रेंड्स ने मंच सजाया था। हुतात्मा चौक में नीलम फ्रेंड्स क्लब के मंच से फूल बरसाए गए।
किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचने पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात थी। शुक्रवार दोपहर को समाचार लिखे जाने तक विभिन्न तालाबों में विघ्नहर्ता के विसर्जन का सिलसिला जारी है।