गरियाबंद

राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टे की जमा राशि सभी हितग्राहियों को वापस करे सरकार -भूपेंद्र
30-Sep-2023 2:27 PM
राजीव गांधी आश्रय योजना के पट्टे की जमा राशि सभी हितग्राहियों को वापस करे सरकार -भूपेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 सितम्बर।
पूर्व पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला रायपुर के महामंत्री भूपेंद्र सोनी ने राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले पट्टे के लिए पूर्व में जमा किये जा चुकी राशि हितग्राहियों को वापस करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि एक तो सरकार को साढ़े चार साल तक पट्टे की याद नही आई और अब जब चुनाव को 2 माह बांकि है तब जनता को बरगलाने के लिए पट्टे का वितरण किया जा रहा है। लोग प्रधानमंत्री आवास के लिए पट्टे की राह देख रहे थे। लेकिन सरकार की वोंट बैंक की नीति के कारण सैकड़ों गरीब परिवार आवास योजना से वंचित हो रहे हैं।

दूसरी ओर पहले पट्टे के लिए सैकड़ों काबिज परिवारों से 10 रु प्रतिवर्गफुट के हिसाब से पैसा जमा करवाया गया। उसके लिए बाकायदा बैंको में चालान के माध्यम से पैसा जमा करवाया गया। और अब जिन्होंने पैसा जमा नही किया उन्हें फ्री में पट्टा दिया जा रहा है। इससे सैकड़ो परिवार जिन्होंने हजारों रुपया जमा किया वे अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। साथ ही पूर्व में दो मंजिला ईमारत वालो को पट्टा नहीं देने की बात कही गई थी,लेकिन अब कुछ लोगो को दिया जा रहा है और कुछ लोगों को नहीं दिया जा रहा। सरकार का यह भेदभाव भी समझ से परे है। यदि पट्टा देना है तो सभी निवासरत लोगों को दिया जाये। चाहे वह एक मंजिला हो या दो मंजिला।

वार्ड 20 के दिलीप पवार, आशा सोनी, राजू कंसारी, नरेंद्र साहू, चंदू लाल सोनी, गनपत साहू, दिलीप यादव, पायल राजपूत, युगेश्वर साहू, राम यादव, टुगेश्वर साहू सहित दर्जनों परिवार हैं, जिन्होंने पूर्व में निर्धारित राशि जमा किया है और अन्य लोगों को फ्री में पट्टा मिलने से अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

भूपेंद्र सोनी ने सरकार से मांग किया है कि अपना राजनीतिक नफा नुकसान न देखते हुए सभी काबिज परिवार जिन्होंने राशि जमा किया है उनको उनकी जमा राशि वापस किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news