गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 सितम्बर। सेन महिला मंच द्वारा दिव्य सेन भवन सोमवारी बाजार में मंगलवार को तीज उत्सव मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने विशेष श्रृंगार करते हुए हरा साड़ी पहनकर पहुंचे थे।
इस दौरान महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से जलेबी खाओ, मोमबत्ती जलाओ, कुर्सी दौड़ आदि शामिल है। सभी प्रतिभागी को सम्मान पूर्वक पुरुस्कार दिया गया। इस अवसर पर महिला मंच द्वारा नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्व सहमति से निशा सेन को अध्यक्ष चुनी गई। उपाध्यक्ष शशि सेन एवं सोहद्रा सेन सचिव प्रीति सेन, सह सचिव भारती सेन, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी सेन, सलाहकार उर्वशी सेन, सोनिया सेन एवं कार्यकारणी पूजा सेन, टिकेश्वरी सेन, दुलेश्वरी सेन, उत्तरा सेन, भारती सेन संरक्षक गण साधना सौरज, फूलबाई, सरिता, सविता, मालती सेन चुना गया।
महिला सेन मंच की नव निर्वाचित अध्यक्ष निशा सेन समाज की महिलाओं को संगठित एवं स्वरोजगार अवसर उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। पूर्व अध्यक्ष साधना सौरज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए सबके साथ कदम मिलाकर चलने की बात कही। इस कार्यक्रम में सेलून संघ के सदस्य युवराज सेन, देवेंद्र सेन, विजय सेन, राजू सेन, सन्तु सेन, अनिल सेन एवं मोती सेन का योगदान रहा। वहीं महिला सदस्य गण बिंदु सेन, ममता सेन, वन्दना ,निर्मला, शालनी, उर्वशी शशि रुक्मणी विद्या रुपा आदि महिलाएं उपस्थित थी।