दुर्ग

जन संस्कृति मंच दुर्ग-भिलाई की महत्वपूर्ण समीक्षा-गोष्ठी रविवार को
30-Sep-2023 2:33 PM
जन संस्कृति मंच दुर्ग-भिलाई की महत्वपूर्ण समीक्षा-गोष्ठी रविवार को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 सितम्बर।
चर्चित कथाकार कैलाश बनवासी का दूसरा उपन्यास रंग तेरा मेरे आगे पर समीक्षा-गोष्ठी का आयोजन रविवार 1 अक्टूबर 2023 को संध्या 4.30 बजे से कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 7, भिलाई के सभागार में रखा गया है।

प्यार में होना जिन्दगी के सबसे खूबसूरत पलों में होना है। इसका बहुत शिद्दत से अहसास यह उपन्यास कराता है। यह प्रेम के नर्म, महीन, गहन अहसासों से बुना गया उपन्यास है। आज के बेहिसाब मजहबी नफरत और हिंसा के खिलाफ यह उपन्यास एक सार्थक प्रतिवाद रचता है।

गोष्ठी के मुख्य अतिथि विनोद तिवारी, (आलोचक, दिल्ली विश्वविद्यालय) होंगे तथा अध्यक्षता जयप्रकाश (प्रखर आलोचक) करेंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्तव्य सियाराम शर्मा, अशोक तिवारी का रहेगा। अंजन कुमार आलेख प्रस्तुत करेंगे व संचालन भुवाल सिंह करेंगे। हिन्दी विभाग, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहयोग से आयोजित भिलाई जन संस्कृति मंच दुर्ग -भिलाई के इस बहुप्रतीक्षित समीक्षा गोष्ठी में अंचल के महत्वपूर्ण साहित्यकारगण उपस्थित रहेंगे।


अन्य पोस्ट