बलौदा बाजार

सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, हो रहे हादसे
30-Sep-2023 2:44 PM
सडक़ पर गड्ढे ही गड्ढे, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30  सितंबर।
गिधौरी शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुंच मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन- फानन में जिम्मेदारों ने इन गड्ढे को मिट्टी से पटवा दिया, जो लगातार दो दिन हुई बारिश में धुल गई। सडक़ के बीच बने जानलेवा गड्ढों से रोज सडक़ हादसे हो रहे हंै।

गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग की सडक़ बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग में चंद कदमों के भीतर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे गंभीर हादसों का कारण बन रहे हैं।  इन गड्ढे की चपेट में आकर राजगीर लगातार चोटिल हो रहे हैं। इस मार्ग में 24 घंटे आवाज ही लगी रहती है। 

नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष जनप्रतिनिधि मनोज तिवारी उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा लोक निर्माण विभाग शिवरीनारायण को अनेकों बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। 

गिधौरी के वनोपज जांच नाका के सामने बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। राहगीर लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। शिवरीनारायण महानदी पुल के आगे गार्डन के पास भी बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है। इस गड्ढे में लबालब पानी भरा हुआ है। जिससे आने-जाने वाले वाहनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

गिधौरी शिवरीनारायण पहुंच मार्ग पर महानदी शबरी हेतु भी जर्जर अवस्था में है, लेकिन विभाग द्वारा मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में शिवरीनारायण लोक निर्माण विभाग इंजीनियर पीके गौतम से जानकारी लेने पर उन्होंने रिपेयरिंग करने की बात कही है।

महानदी पुल में जगह-जगह गड्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण

कसडोल विधानसभा जीरो पॉइंट से गिधौरी तक करोड़  रुपयों की लागत से एडीबी की सहायता से बनी नेशनल हाईवे 130 बी महानदी और जोक नदी के निकट जगह-जगह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। लेकिन राष्ट्रीय  राजमार्ग के अधिकारियों को इसकी सुध नहीं है। ज्ञात हो कि जिले में महानदी पुल, जोक नदी, पुल बिटकुली खोरसी नाला के पुल में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, पर मरम्मत करने वाला कोई नहीं है। जबकि इस मार्ग पर रोजाना हजारों आमजन के अलावा कई मंत्री विधायक से लेकर जिले के  प्रशासनिक अधिकारियों का रोज गुजरना होता हैं। 

बारिश रुकने के बाद रिपेयरिंग 

डाकवर ठाकुर उपअभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग बलौदाबाजार का कहना है कि बरसात के पहले राष्ट्रीय राज्य मार्ग 130ड्ढ में कई जगहों पर रिपेयरिंग किया गया था। लेकिन बरसात में पल में खट्टे हो गए हैं बारिश रुकने के बाद रिपेयरिंग कराया जाएगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news