राजनांदगांव

फोर्स के ठहरने करें आवश्यक मूलभूत व्यवस्था-कलेक्टर
30-Sep-2023 3:12 PM
फोर्स के ठहरने करें आवश्यक मूलभूत व्यवस्था-कलेक्टर

राजनांदगांव, 30 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेकर बाहर से निर्वाचन कार्य संपन्न कराने के लिए आ रहे फोर्स के ठहरने निर्धारित व चिन्हांकित स्थलों पर सभी प्रकार के मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि जो सुरक्षाकर्मी बाहर से आ रहे हैं, वे जिले में निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फोर्स के लिए जहां वे ठहरेंगे, वहां सभी प्रकार की मूलभूत व्यवस्था होना आवश्यक है। कलेक्टर ने कहा कि मूलरूप से शौचालय, रनिंग वाटर, पेयजल, बिजली, छाया जैसे आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। कलेक्टर ने चिन्हांकित स्कूलों और सामुदायिक भवनों के साथ-साथ सभी निर्धारित स्थलों पर इन व्यवस्थाओं को एक सप्ताह के पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेने कहा है।

बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित स्थलों का मूल्यांकन कर आवश्यकता के आधार पर मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें।

 कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित किए गए  शासकीय नवीन श्याम शाह महाविद्यालय में भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए हैं। समान वितरण एवं समान वापसी व मतगणना के लिए शासकीय नवीन श्याम शाह महाविद्यालय को जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है।

कलेक्टर ने यहां स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, रनिंग वाटर, पेयजल, प्रवेश द्वार, मतगणना कर्मियों एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के लिए प्रवेश द्वार, पार्किग स्थल सहित अन्य सभी व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि मतगणना कक्ष के भीतर और बाहर आवश्यक मूलभूत व्यवस्था हो, जिससे सुचारू रूप से मतगणना का कार्य हो सके। इसके लिए मूल्यांकन कर मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीप्ती गौते सहित अन्य विभागीय जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news