राजनांदगांव

धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण में सकारात्मकता का होता है संचार- छन्नी
30-Sep-2023 3:23 PM
धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण में  सकारात्मकता का होता है संचार- छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू क्षेत्र में गणेशोत्सव पर विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर विघ्नहर्ता से आशीष लिया और अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुईं। इस दौरान समितियों ने सांस्कृतिक व प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया। जिसमें छन्नी साहू मुख्य अतिथि रही। समितियों के प्रयासों को सराहते उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों से वातावरण में सकारात्मकता का संचार होता है। प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिलता है।

छुरिया व चौकी चिरचारी क्षेत्र के ग्राम थैलीटोला में गणेश उत्सव के अवसर पर रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के आयोजन में विधायक शामिल हुईं। उन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित किया और उनकी प्रस्तुतियां भी देखी। उन्होंने ग्राम मुंजाल व ग्राम पठानढोगी में भी रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता में शिरकत की। समितियों और ग्राम के वरिष्ठजनों ने उनका स्वागत किया। सभी का अभिवादन कर विधायक ने उनसे आयोजन के अलावा भी गांवों के विकास पर चर्चा की।

इसी तरह ग्राम हैदलकोड़ो में भी उन्होंने गणेशोत्सव व रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत की। छन्नी ने ग्राम झितराटोला जस झांकी प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल होकर देवी आराधना के लोकगीतों को श्रवण किया। उन्होंने कहा कि दैवीय कृपा से ही सृष्टि का संचालन हो रहा है। विधायक छन्नी ने इस बीच ग्राम कल्लूटोला (चिचोला ) पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन भी किया।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, महामंत्री चुम्मन साहू, चंद्रिका वर्मा, लादूराम तुमरेकी, लेखचंद वर्मा, हेमीन विष्णु साहू, डॉ. प्रकाश शर्मा, चंद्रकुमार साहू, रामसूरत साहू, सखीनाबाई उइके, रेखराम चंद्रवंशी, उदसियाबाई चंद्रवंशी, चतुरराम साहू, साहेबदास साहू, जमुनाबाई बरमदास चंद्रवंशी, राजकुमार साहू, पंचराम साहू, श्यामसाय कंवर, हीरूराम साहू, दुलेश्वरी साहू, प्रेमलता साहू, धर्मोतिनबाई साहू, जैनबती मंडावी, जंत्रीबाई मंडावी, सुनीता साहू, रजवंतीन कुंजाम, मानसिंग कंवर, हरिकराम कंवर सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद थे। 
समाज सेवी दुलचंद साहू, ईश्वर साहू, अजाधराम कमलेश्वर, गीता बाई साहू, मोहन साहू, खपराभाट प्रीतम साहू, बंशी साहू, मानसिंह साहू, श्रीमती मंजू साहू, राजकुमारी साहू, सुरकान्ता साहू, कुण् नूतन, कृष्णा राम धनकर, कलीराम कंवर, तुलसी दास साहू, हीरालाल यादव, पंचूराम साहू, तिलकराम डोंगरे, नेमन साहू, ग्राम गहिराभेड़ी में द्वारका पोर्ते, लेखा बघेल, निर्मल साहू, ईन्दल साहू, फागूराम पटेल, हीरालाल साहू, ग्राम प्रमुख सुबेदास साहू, चंदूराम साहू, लक्ष्मीदास साहू, लल्लाराम साहू, सुकुमार, पठानढोगी में गोपी पटेल, जयलू यादव, सुरेश कंवर, अभिशेक कौषिक, अजित यादव, मानिक पटेल, जीवन कौशिक शामिल थे।

कलामंच-आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण

खुज्जी विधानसभा के ही ग्राम आलीवारा (गैंदाटोला) में विधायक छन्नी साहू लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं। यहां उन्होंने नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम गहिराभेड़ी में लोक कला मंच का भी लोकार्पण किया और गणेशोत्सव समिति के आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुईं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news