राजनांदगांव

संसदीय सचिव के बिगड़े बोल: कहा आज पेपर छापो, कल वही पेपर आता है गंदगी फेंकने के काम
30-Sep-2023 3:39 PM
संसदीय सचिव के बिगड़े बोल: कहा आज पेपर छापो, कल वही पेपर आता है गंदगी फेंकने के काम

मोहला-मानपुर विधायक मंडावी ने बवाल मचने पर दी सफाई, मीडिया का पूरा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,  30 सितंबर।
राज्य सरकार के संसदीय  सचिव व मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी के एक निम्न स्तर के मीडिया के संदर्भ में कहे एक बयान से बवाल मच गया है। अपने विधानसभा क्षेत्र के बुकमरका इलाके में बन रहे रास्ते के संदर्भ में ग्रामीणों की मौजूदगी में मीडिया कर्मियों से चर्चा करने के दौरान मंडावी के जुबानी एक आपत्तिजनक बोल निकल आए। जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से अखबार को गंदगी फेंकने के काम आने की बात कही। 

दरअसल पूरा मामला यह है कि ग्राम कोराचा पंचायत के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर मंडावी से मुलाकात करने पहुंचे थे। उसी दौरान पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल पर मंडावी अपना आपा खो बैठे। उन्होंने कहा कि जो छापना है छाप दो सुबह यही पेपर बच्चों के शौच साफ करने के काम में आता है। मीडिया को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान से विवाद खड़ा हो गया। उनके द्वारा कहे गए शब्दों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। बयान को लेकर उन्हें काफी देर बाद यह बात समझ में आई कि अखबार  जगत में इसका व्यापक विरोध हो रहा है। 

हालांकि शनिवार को मंडावी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने सफाई देते कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के संदर्भ में अनजाने में उनकी जुबानी अशोभनीय बातें हुई है। उनका इरादा किसी भी तरह से मीडिया समूह को ठेस पहुंचाना नहीं था। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते संसदीय सचिव ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि ऐसी बयानबाजी हुई, मीडिया का वह हमेशा सम्मान करते हैं।  

बताया जा रहा है कि मोहला-मानपुर जिले के पत्रकारों ने बयान को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मंडावी के बिगड़े बोल को लेकर काफी हंगामा खड़ा हो गया है। आने वाले समय में यह एक बड़ा मामला बन सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news