गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 30 सितंबर। छुरा मंडी प्रांगण में शुक्रवार को महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महिला जागृति सह महिला सम्मान सम्मेलन में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक अमितेश शुक्ल को पुष्पगुच्छ व गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक अमितेश शुक्ल ने छुरा क्षेत्र के 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से प्रमोशन पाकर सुपरवायजर के पद पर पदस्थ होने पर प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।
विधायक अमितेश शुक्ल ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि विकास की धारा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक हर व्यक्ति तक पहुँचे। कांग्रेस सरकार हर वर्ग के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा है कि प्रदेश की नारी सबल बने। सरकार ने महिलाओं को आर्थिक स्तर पर मजबूत करने महिला समूह का गठन किया।
आगे कहा कि हर गांव में गौठान निर्माण कर महिला समूह को गोबर खरीदी कर खाद निर्माण कर प्रदेश की महिलाओं की आय को बढ़ाया। भाजपा सरकार के समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 हजार रूपये वेतन मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर हमारे मुख्यमंत्री ने 10 हजार रुपए किया।
सरकार की मंशा है कि प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर बने और आने वाले समय मे हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने अनेक योजना चलाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जय माँ काली स्वासहायता समूह को ईट निर्माण के लिए 2 लाख, जय माँ शख्शम्भरी स्वासहायता समूह को मसाला उद्योग के लिए 2 लाख, जय माँ लक्ष्मी स्वा सहायता समूह को सिलाई कार्य के लिए 2 लाख का ऋण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा पौस्टिक भोजन का स्टाल लगाया गया था।
गायों को बचाने मोबाइल वैन यूनिट लॉन्च
सारंगढ़़, 30 सितम्बर। सडक़ों तथा गांव में घुमंतु गायों को लेकर राज्य सरकार ने अब मोबाईल में उनके जरिए उनके संरक्षण की योजना को सडक़ पर उतारा है। मोबाइल वैन के जरिए उन गायों का इलाज तत्काल संभव हो पाएगा जो किसी भी दुर्घटना या अन्य कारणों से बीमार या घायल है। एक फोन से तत्काल मोबाईल वैन वहां तक पहुंचेगी और उसमें बैठा स्टाफ उसके उपचार में तत्काल पहल करेगा।
विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने दो मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद यह बात कही कि- भूपेश बघेल सरकार ने पशु धन के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है। जिसके तहत सडक़ से लेकर गांव तक घायल व बीमार गायों के लिए उपचार की पहल की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शुरू से ही हमारी सरकार ने इन बेजुबान जानवरों को घायल होने के बाद इलाज मुहैया कराने की योजना बनाई थी, जिसको मूर्त रूप दिया गया है।
कार्यक्रम में पशु औषधालय के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित रहे, वहीं विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के साथ कांग्रेसी नेता भी साथ में रहे। पत्रकारों ने भी अपनी महती उपस्थिति दी। एसडीम मोनिका वर्मा ने मोबाईल वैन यूनिट लॉन्च के दौरान कहा कि मोबाईल वैन छग शासन की पशु संरक्षण अभियान का एक हिस्सा है, जिसके तहत घायल होने वाले फालतू एवं घुमंतू गायों की असमय मौत को रोकने के साथ-साथ घायल होने पर उनका तत्काल इलाज संभव हो इसकी व्यवस्था इस मोबाइल में की गई है। पशु चिकित्सक ममता साहू ने कहा कि इसके लिए एक टोल फ्री नंबर शासन के द्वारा जारी किया गया है, जिस पर कॉल किए जाने के बाद यह वैन तत्काल घायल गाय की सूचना देने वाले के पास पहुंचेगी और इसमें बैठा स्टाफ इलाज पहले करेगा।