बलौदा बाजार

सडक़ नहीं, गर्भवती को कुर्सी पर बिठाकर अस्पताल ले जाने की मजबूरी
30-Sep-2023 8:40 PM
सडक़ नहीं, गर्भवती को कुर्सी पर बिठाकर अस्पताल ले जाने की मजबूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 30  सितंबर। यह तस्वीर बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरदा के मंजरापाराटोला बस्ती की है, यहां बरसात के समय सडक़ पर दो फीट तक पानी भरा होता है।

गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन कुर्सी पर बिठाकर पंगड्डी रास्ता से मुख्य मार्ग सडक़ तक लगभग एक किलोमीटर तक लेकर गये। जिसके उसको लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, जहा उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

ज्ञात हो कि बलौदाबाजार जिले में आज भी कई गांव ऐसे ही जहां सडक़ों के अभाव के चलते ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। आलम यह है कि गर्भवतियों और बीमार मरीजों को खाट पर या कुर्सी पर बिठाकर मुख्य मार्ग तक ले जाना पड़ता है।

ग्राम पंचायत कोरदा के बल्लू यादव की पुत्री मुकेश्वरी यादव गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह 9 बजे दर्द उठने पर 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन मुख्य मार्ग से उसके घर तक सडक़ नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा होने की वजह से दर्द से कराह रही मुकेश्वरी को कुर्सी पर बिठाकर उसके परिजनों के द्वारा एक किलोमीटर तक बड़ी मुश्किल से लेकर गये। फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सही समय पर महिला को ले जाने पर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। स्थानीय ग्रामीण भी सडक़ नहीं होने के चलते काफी परेशान हैं।

ज्ञात हो कि इसी तरह वार्ड में दो तीन महिला और हंै, जो वर्तमान समय में गर्भवती हैं, जिन्हें भी अस्पताल ले जाने में परिजनों को परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 आजादी के 75 साल बीत जानेे के बाद भी सडक़ नहीं बनने से नाराज परिजनों ने ग्राम सरपंच को जमकर खरी खोटी सुनाई। परिजनों ने कहा कि सही समय पर मुकेश्वरी को लेकर चले गये, तब कुछ नहीं हुआ यदि थोड़ी देरी हो जाती तो कुछ भी हो सकता था।

 ग्राम कोरदा के मंजरापाराटोला बस्ती में रहने वाले ग्रामीण इसी तरह की समस्या से वर्षो से जुझते हुए आ रहे हंै, लेकिन उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव सीमा वर्मा ने कहा कि जुलाई में विधायक के द्वारा डीएमएफ मद से स्वीकृत करने के लिए अनुशंसा कर चुके हैं। अगस्त में नक्शा खसरा ग्राम पंचायत प्रस्ताव जनपद पंचायत में जमा कर चुके हैं।

इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने कहा कि डीएमएफ के प्रस्ताव में है, शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा। 27 सितंबर को इसी वार्ड के महिलाओं के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news