बेमेतरा

बेमेतरा,1 अक्टूबर। साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शनिवार को देवकर नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
श्री चौबे ने साजा रोड में स्थित सर्व मांगलिक मंगल से प्रारंभ होकर गोकुल पारा में सामुदायिक भवन, डीहपारा में सांस्कृतिक मंच, नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में स्थित केसरवानी समाज सामुदायिक भवन, शासकीय कन्या उमा सहित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल को सौगात दी। इसी तरह लगभग 2 करोड़ रुपए के नवीन तहसील कार्यालय भवन, मंगल भवन बाउंड्रीवाल सहित अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। चौबे ने कहा कि देवकर नगर पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है और आगे भी मिलती रहेगी।
उन्होंने आने वाले समय में धान का समर्थन मूल्य 36 सौ रुपए तक होने के इशारे किए तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इसके साथ ही कहा कि उन्होंने क्षेत्र को विकास की कई सौगातें दी हैं। अब बारी मतदाताओं की है। कांग्रेस को बहुमत दिलाने से विकास की लहर दौड़ पड़ेगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष जांत्री बिहारी, अविनाश चौबे, संतोष वर्मा नगर पंचायत सीएमओ, राधाचरण तिवारी, आरके शर्मा, संदीप शर्मा, कामता प्रसाद गायकवाड, झग्गर राम देवांगन, ईश्वरी चौबे, दौलत सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।