बेमेतरा

शुद्ध पेयजल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक- एल्मा
01-Oct-2023 3:46 PM
शुद्ध पेयजल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक- एल्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 1 अक्टूबर। 
कलक्टर पीएस एल्मा ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। एल्मा ने कहा कि शुद्ध पेयजल सबसे प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने कहा कि स्कूलों, आंगनबाडिय़ों में बच्चों को और अन्य संस्थाओं में सभी को शुद्ध पेयजल मिले, यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। यह काम समय-सीमा में हो यह सुनिश्चित की जाए। कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आरके धनंजय ने मिशन की प्रगति की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी, शाला-छात्रावास, आश्रम व उप स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाना है। कलक्टर ने कहा कि जिन स्कूलों में बोर खनन के माध्यम से पेय जल की सुविधा पहले से है, उनमें सिंगल फेस पॉवर पम्प स्थापित कर छत के ऊपर पीवीसी पाइप के जरिए पेयजल एवं शौचालय के लिए रनिंग वाटर उपलब्ध कराया जाए। वहीं जिन स्कूलों या संस्थाओं में बोर खनन से पेयजल की व्यवस्था या सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां पर नलकूप का खनन कर रनिंग वाटर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में ऐसी संस्थाओं के नजदीक नल-जल योजना की पाइपों से जल प्रदाय व्यवस्था उपलब्ध है, वहां पर ग्राम पंचायतों द्वारा जरूरी नल कनेक्शन देकर भी संस्थाओं में रनिंग पेय जल की व्यवस्था की जा सकती है। कुम्हीगुड़ा समूह जल प्रदाय योजना के शीघ्र क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलकूप की निविदा जारी करने का अनुमोदन हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news