बेमेतरा

परपोड़ी नपं कर्मचारी की लाश संदिग्ध हालत में मिली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,1 अक्टूबर। जिले के थाना क्षेत्र बेमेतरा व बेरला में 24 घंटे के भीतर आत्महत्या के चार प्रकरण सामने आए हैं । वहीं एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। सभी पांच प्रकरण में मर्ग कायम कर पुलिस विवेचना कर रही है।
कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर आत्महत्या के तीन प्रकरण व एक युवक के संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है। आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। लोग आर्थिक, पारिवारिक, स्वास्थ्यगत समेत अन्य समस्याओं को लेकर आत्महत्या कर रहे हैं। 24 घंटे के भीतर में 20 साल के युवा से लेकर 60 साल के बुजुर्ग की आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है। लोग अपनी परेशानियों का दबाव झेल नहीं पा रहे हैं और मौत को गले लगा रहे हैं।
परपोड़ी नपं कर्मी का 4 दिन पुराना शव मिला
शहर के कोबिया वार्ड में निवासरत पर परपोड़ी नगर पंचायत कर्मी रोहित पिता रामानंद मिश्रा 40 वर्ष का चार दिन पुराना शव घर में बिस्तर पर पड़ा मिला। चार दिन पुराना होने के कारण शव सडऩा शुरू हो चुका था। वहीं घर से काफी दुर्गंध उठ रही थी ।
जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को मृतक का अपनी पत्नी से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था । इसके बाद मृतक ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया। विवाद के बाद मृतक की पत्नी भिलाई अपने रिश्तेदार के पास चली गई थी।
29 सितंबर को मृतक की पत्नी बेमेतरा लौटी और घर जाकर बाहर से ही लौट आई। इसके बाद 30 सितंबर को फिर से घर पहुंची। जहां घर से उठ रही दुर्गंध के कारण किसी अनहोनी की आशंका से खिडक़ी से जाकर देखने पर रोहित बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण को विवेचना में लिया। भिलाई से एफएसएल टीम को बुलाया गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत शराब की अधिक मात्रा में सेवन करने के कारण होने की आशंका है।
बुजुर्ग ने खाया कीटनाशक
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रांका में 60 साल के बुजुर्ग जोहन पिता बच्ची साहू ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। घटना सुबह 6 बजे की है। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुजुर्ग के आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।
कीटनाशक का किया सेवन, युवक की मौत
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा शहर के कुर्मीपारा निवासी दीपक पिता देवी प्रसाद शर्मा (29) ने रात्रि 8 बजे कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजनों को जानकारी मिलने पर युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
शहर के सिंघौरी वार्ड निवासी 36 वर्षीय युवक नंदू पिता नकुल यादव ने रात्रि 9 बजे अपने घर में सीलिंग फैन से दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों की ओर से पुलिस को देने पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत का कारण अज्ञात है।
आनंदगांव में युवक ने लगाई फांसी
बेरला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदगांव में 20 वर्षीय युवक ओम प्रकाश पिता खेदु चक्रधारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवेचना के दौरान पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।