धमतरी

बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण
01-Oct-2023 4:18 PM
बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया  राशि का अंतरण

धमतरी, 1 अक्टूबर। मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय रायपुर से कल वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के खाते में छठवीं किस्त की राशि का अंतरण किया, जिसके तहत् धमतरी जिले के 7 हजार 4 35 बेरोजगार युवाओं के खाते में 1 करोड़ 85 लाख 87 हजार 500 रूपये सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 2500-2500 रूपये की राशि अंतरित की गई। 

बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को राशि का अंतरण कार्यक्रम के लिए कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत कीे मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री जी.आर. मरकाम सहित बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले जिले के युवाओ को हुनरमंद बनाने के लिए कौशल उन्न्यन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, ताकि ये युवा अपने कौशल के आधार पर रोजगार, स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सके। साथ ही युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए रोजगार मेला आयोजित कर इन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news