धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान धमतरी जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा, कुरूद और धमतरी में अभ्यर्थियों/राजनैतिक दल द्वारा आमसभा/जुलूस में किये जाने वाले व्यय के आंकलन हेतु उडऩदस्ता दल गठित किया है। दल के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल होंगे, जिनका मोबाईल नंबर 99936-43881 है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा सिहावा में नायब तहसीलदार बेलरगांव श्री दुर्गेश सिंह कंवर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री स्वप्निल बंजारे, श्री डागेश ध्रुव, श्री मोहित कुमार सिन्हा, श्री गुलाब सिंह नेताम, श्री अर्जुन सिंह नेताम, श्री प्रभुलाल नाग, श्री राजेश्वर केकती और विकास विस्तार अधिकारी श्री आर.एस.नेताम की ड्यूटी लगाई गई है। इस विधानसभा में आरक्षित के तौर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार साहू, सहायक उद्यान विकास अधिकारी श्री कौशल प्रधान और सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री खेमन लाल साहू की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह कुरूद विधानसभा में नायब तहसीलदार कुरूद सुश्री कुसुम प्रधान, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री डीहू राम पटेल, श्री चित्रसेन जगने, नायब तहसीलदार भखारा श्री दीपेन्द्र पटेल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कल्याण सिंह ध्रुव, श्री प्रेमलाल ठाकुर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री हितेश गाड़रिया, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार नेताम, सहायक उद्यान विकास अधिकारी श्री नर्मदा प्रसाद, संरक्षण अधिकारी श्री यशवंत बैस, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री भूपेन्द्र देवांगन और श्री विनोद कुमार मरकाम की ड्यूटी लगाई गई है। यहां ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री वेदव्यास सूर्यवंक्षी, सहायक विस्तार अधिकारी श्री ललित कुमार साहू, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री गजेन्द्र कुमार साहू और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दीपक कुमार सिन्हा की ड्यूटी आरक्षित के तौर पर लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र धमतरी में नायब तहसीलदार धमतरी श्री राकेश नागवंशी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बसंत कुमार गजेन्द्र, सर्वेयर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री योगेश पैकरा, श्री मोहर साय पैंकरा, नायब तहसीलदार श्री छत्रपाल चन्द्राकर, श्री खीरसागर नाथ बघेल, कृषि विकास अधिकारी श्री प्रहलाद नागवंशी, सहायक कृषि अभियंता श्री मनोज कुमार अंगारे, श्री चेश कुमार सार्वा, श्री मनोज कुमार सागर, उप अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री नीलकंठ साहू और सर्वेयर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री विकास एनेश्वरी की ड्यूटी लगाई गई है। यहां आरक्षित के तौर पर सहकारी निरीक्षक श्री अवधेश कुमार चन्द्राकर, कृषि विकास अधिकारी श्री लखन लाल नागवंशी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री भरेन्द्र कुमार साहू और सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री जिनेन्द्र नंदा की ड्यूटी लगाई गई है।