धमतरी
भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम का सघन जनसम्पर्क
01-Oct-2023 7:29 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम को पुन: विजयी बनाने और सिहावा विधानसभा में कमल फूल खिलाने हेत मण्डल मगरलोड के ग्राम बोरसी, पाहन्दा, सरगी, सोनेवारा, डाभा,मोहन्दी, लुगे, छिपली, करेली छोटी सहित विभिन्न ग्रामो में डोर टू डोर आम जनमानस, मातृशक्तियो,युवा साथियों,वरिष्ठजनों से सघन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया हैं। जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल मगरलोड में निवासरत क्षेत्र के प्रदेश,जिला,मण्डल स्तर के पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।