धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अक्टूबर। संकुल केंद्र अमाली अंतर्गत शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक शाला- गोरेगांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक व माध्यमिक शाला के शिक्षकों विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाल कर समुदाय और बालको से अमृत कलश में मिट्टी इक_ा किया। कुछ स्थानों में चावल भी एकत्रित किए गए।
उसके बाद मेरी माटी मेरे देश के शपथ कौशल प्रसाद साहू प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरेगांव ने शपथ दिलाया। उपस्थित सभी पालकगण, विद्यार्थियो, ग्रामीणजनो, शिक्षकों को दिए गए पांच बिंदुओं, देश की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों और उसके परिवार के लोगों का सदैव सम्मान करेंगे। देश की समृद्धि पर गर्व करेंगे।
भारत देश के संविधान का पालन करते हुए अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। संविधान को सम्मान करेंगे। गुलामी की मानसिकता को समाप्त करेंगे और भारत देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे की शपथ दिलाई। इसके बाद प्राथमिक/ माध्यमिक शाला गोरेगांव में वीर शहीदों के नमन कर श्रद्धांजलि दिया गया। इस क्षेत्र के सभी स्वतंत्रता सेनानी जिसमें ग्राम के साहू परिवार व निषाद परिवार ने स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए योगदान पर याद किया गया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी, पलकों ,शिक्षकों समुदाय ने हथेलियां पर दिया व मिट्टी रखकर शपथ लिए।