धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 1 अक्टूबर। चुनाव पूर्व कुरुद विधानसभा क्षेत्र की दो प्रमुख ग्रामीण सडक़ों के पूर्ण निर्माण हेतु प्रदेश सरकार ने करीब सैंतीस करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। अब तक शासन से मंजूर क्षेत्रीय विकास कार्यों का क्रेडिट विपक्षी विधायक लेते रहे हैं, लेकिन इस बार जिला पंचायत सभापति ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सडक़ बनवाने का श्रेय खुद लेते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन लोकनिर्माण उप सचिव एसएन श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से 29 सितम्बर को जारी पत्र क्रमांक एफ 17-171,17-172 के माध्यम से 2023-24 के बजट में शामिल कुरुद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुरुद से चर्रा,कातलबोड, नवागांव तक 8.80 किलोमीटर के लिए 19 करोड 38 लाख 68 हजार एवं गाड़ाडीह से परखंदा - गुदगुदा, नारी मार्ग 12.20 किमी का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण हेतु 17 करोड़ 52 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
शासन स्तर पर जारी पत्र को पहली बार कांग्रेसी नेताओं ने सोशल मीडिया में जारी कर सीएम को थैंक्स बोला। लेकिन इसके पहले हर बार कुरुद विधायक द्वारा ही सूची जारी कर श्रेय लिया जाता रहा है।
पीसीसी सेक्रेटरी एवं जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने बयान जारी कर बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में खराब हुई सडक़ों को बनवाने उनके द्वारा भेजे गए का प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है। करीब 37 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इन दो सडक़ों का लाभ कुरूद विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों को मिलेगा। हालांकि सोशल मीडिया में विधायक समर्थक इसका श्रेय लेने के लिए कांग्रेसी नेताओं की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विधायक कार्यालय से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।