बेमेतरा

शहर से लेकर गांवों में लोगों ने पसीना बहाकर किया श्रमदान, स्वच्छता के लिए किया प्रेरित
02-Oct-2023 2:52 PM
शहर से लेकर गांवों में लोगों ने पसीना बहाकर किया श्रमदान, स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती व विश्व अहिंसा दिवस के एक दिन पूर्व रविवार को जिले भर में सफाई अभियान चलाया गया। चौक-चौराहों, गलियों, परिसरों, भवनों, तालाबों, नाले व नालियों सहित गांवों में भी सुबह 10 बजे से एक घंटे तक अभियान चलाकर लोगों ने सामूहिक श्रमदान किया। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।

एक घंटे तक किया श्रमदान, स्वच्छता दीदियां व मितानिनें सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कलक्टर पीएस एल्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे लोगों ने एक घंटे के लिए श्रमदान किया। इसमें अधिकारी व जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों ने गली-मोहल्ले व सार्वजनिक स्थानों में सामूहिक रूप से साफ.-सफाई की। लोग शहरी स्वच्छता के लिए स्वामित्व लेने में उत्साहित नजर आए। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने रैली निकाली। जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

छाबड़ा ने स्वच्छता दीदियों, मितानिन और समाजसेवी संगठनों को सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने स्वच्छता दीदियों और मितानीनों के कार्यों की प्रशंसा की। संचालन मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शकुन्तला मंगत साहू आदि मौजूद रहे।

एक घंटे तक शहर के कई हिस्सों में लोगों ने की सफाई 

इंडियन स्वच्छता लीग 2 के तहत नवागढ़ में रविवार को स्वच्छता ही सेवा के तहत सुबह 10 बजे से श्रमदान किया गया। इसके पूर्व सीएमओ ने मुनादी करवाकर आम नागरिकों से अपील की कि 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक साथ एक घंटा बस स्टैंड, बाजार परिसर, मंदिरों, तालाबों, शमशान घाट, कृष्ण कुंज एवं अन्य स्थलों में एक घंटे का श्रमदान करना है। बस स्टैंड से गुरुद्वारा, श्री शमी गणेश मंदिर, मां महामाया मंदिर होते हुए कृष्णकुंज तक श्रमदान का कार्य किया, जिसमे तिलक घोष अध्यक्ष, आशाराम ध्रुव उपाध्यक्ष, नैना कुर्रे, हेमंत सोनकर, रतन दिवाकर पार्षद, रूप प्रकाश यादव एल्डरमैन, सीएमओ टीआर चौहान, संजय मोटवानी उपअभियंता, मुकेश तिवारी लेखापाल, प्रवीण बोयरे, श्रीश तिवारी पीआईयू, कुशाल देवांगन, अरुण सिन्हा, भीखम वर्मा, विश्वजीत हिरवानी, विनोद तम्बोली, संजय यादव, जीतराम यादव, देवचरण टंडन, संतराम कुर्रे, भोला सिन्हा, अभिषेक दीवान, राहुल जायसवाल, हेमंत जायसवाल, राजेन्द्र चतुर्वेदी, मिलन यादव, अर्जुन यादव, रामभरोश जायसवाल आदि ने श्रमदान किया।

स्कूल और अस्पताल में बच्चों ने की सफाई 

पंडित भगवती प्रसाद मिश्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंधियारखोर के प्राचार्य सुमंत किशोर वैष्णव के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म तिथि के उपलक्ष्य में शासकीय परिसर, शाला परिसर, अस्पताल परिसर, सामुदायिक परिसर को स्वच्छ बनाना तथा मानस को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना इसका मूल उद्देश्य था। सफाई कार्यक्रम में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी ने झाड़ू लेकर अपना अमूल्य योग दान दिया। ग्राम के नागरिक, शाला के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया और शाला परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , बाजार चौक को छात्रों के सहयोग से सफाई किया। इस कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता गिरवर राजपुत, कुसाराम सिंग्रामे, हिरेंद्र मांडले, गीतेश्वर वर्मा और सफाई कर्मी गोपी उपस्थित थे। गिरवर राजपूत ने आभार प्रकट किया।

छात्र के साथ पालकों ने भी की साफ-सफाई 

डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता (दाढ़ी) में स्वच्छता पखवाड़ा जारी है, जिसमें छात्रों सहित उनके पालक भी बढ़-चढक़र भाग ले रहे हैं। यह आयोजन 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्राचार्य पीएल जायसवाल ने स्वच्छता के विषय पर बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को 1 घंटे के लिए सभी से स्वच्छता अभियान में भाग लेने को कहा है। जायसवाल ने स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक को स्वच्छता के लिए आदत बनाने के लिए कहा।

इस अवसर पर ललित देवागन, राहुल पटेल, अखिलेश पटेल, ज्ञानेश्वर साहू, लीना सिंह, निशु गुप्ता, प्रियंका सिंह, गोविंद साहू, अनिल कुमार, यामिनी मानिकपुरी, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, छोटू राम साहू, राजा तनतुवे, सरिता साहू, सविता साहू, मनीषा सोनी, रेणुका पटेल, रितिका साहू, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता साहू, नरेश साहू आदि उपस्थित रहे।

चिकित्सालय परिसर में की गई सफाई 

जिला चिकित्सालय परिसर में अधिकारी-कर्मचारी सभी ने को श्रम दान कर साफ-सफाई की। प्रमुख रूप से सिविल सर्जन डॉ.संत राम चुरेंद्र, आरएमओ डॉ.बुद्धेश्वर वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.कुंडू, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.खगदेव साहू, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ.कोसरिया, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.निराला, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से संजय तिवारी, ब्लड बैंक से कुलेश्वरी, एनसीडी से गोविन्द, फिजियोथेरेपिस्ट मनोरोग चिकित्सा से गोपिका जायसवाल, रेखा कविलास, आरती दत्ता, गुरु प्रसाद एक्सरे से रानी, जावेद, विद्या साहू, जितेंद्र आदि अभियान में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news