गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 2 अक्टूबर। प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, सीजीपीएससी घोटाले व छात्राओं-महिलाओं के साथ आए दिन दुराचार की बढ़ती घटना को देखते हुए एबीवीपी के द्वारा 6 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय छात्र आक्रोश रैली का आवाहन किया गया है।
इस रैली में प्रदेश भर के हजारों छात्र-छात्राएं एकत्रित होंगे। प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने बताया कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षाओं तथा पीएससी के प्रमुख पदों पर भर्ती में हुए फर्जीवाडे व छत्तीसगढ़ की फेल कानून व्यवस्था को लेकर आम जनमानस में आक्रोश तथा युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है। आए दिन हमारी माता बहनों छात्राओं के साथ जिस प्रकार से जगन्य अपराध घाट रहे हैं इससे यह साबित होता है कि प्रदेश की सरकार अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हुई है और अपराधियों को इसका संरक्षण मिला है।
मनोज वैष्णव ने छात्र-छात्राओं अधिक से अधिक संख्या में छात्र आक्रोश रैली में सहभागी हो और अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ हो ऐसी परिकल्पना के लिए सभी छात्र-छात्राओं को आवाहन किया गया। इस दौरान जिला संयोजक राधेश्याम साहू, नगर के प्रमुख कार्यकर्ता महाविद्यालय प्रमुख लक्की साहू, दीपक साहू, धनेंद्र साहू, विधि जैन आदि उपस्थित थे।