धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अक्टूबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष उत्तम साहू ने भाजपा कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर इन पार्टियों में हिम्मत है तो जोगी कांग्रेस की तरह घोषणा पत्र के जगह शपथ पत्र दें।
चुनाव के वक्त जनता को प्रलोभन देकर झूठी वादे कर सत्ता में काबिज होने का सपना पूरा नहीं होगा जनता इनकी वादों को समझ चुकी है यह वादे सिर्फ चुनावी होते हैं सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं,इन पार्टियों में जनता के प्रति सच्ची हमदर्दी का भाव है तो शपथ पत्र देकर अपनी बात रखें।
उत्तम साहू ने कहा है कि जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ से गरीबी दूर करने के लिए दस बिंदुओं पर कोर्ट में शपथपत्र दिया है,वह ऐतिहासिक है, उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं जोगी कांग्रेस के संस्थापक दिवंगत अजीत जोगी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में ऐसे ही शपथपत्र देकर धान का समर्थन मूल्य 2500 सौ, किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता देने सहित कई विभिन्न मुद्दों को लेकर शपथपत्र दिया था, जिसे कांग्रेस ने फोटो कापी करके घोषणा पत्र में शामिल किया और सत्ता में काबिज हो गए।
अब फिर से एक बार 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के जनता के लिए जोगी कांग्रेस ने पार्टी के परंपरा अनुसार शपथपत्र दिया है, जिसमें धान का समर्थन मूल्य 4 हजार रुपए के साथ गरीब हटाने के लिए 10 बिंदुओं पर शपथ पत्र देकर सभी राजनीतिक पार्टियों को चुनौती दी है, सामने चुनाव को देखकर कांग्रेस और बीजेपी छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रमित करने में लगी है, एक तरफ कांग्रेस अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में है, तो दूसरी ओर भाजपा सत्ता का सपना देख रही है जिला अध्यक्ष ने दोनों पार्टियों पर तंज करते हुए कहा है कि कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के के दो पहलू है। चुनाव के वक्त एक दूसरे पर आरोप लगाते हैं लेकिन अंदर में एक साथ बैठकर एक थाली में खाते हैं, लेकिन अबकी बार जनता इसके बहकावे में नहीं आने वाली है।