गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 2 अक्टूबर। मारुति स्विफ्ट कार से ओडिशा के दो व्यक्ति गांजा लेकर देवभोग से रायपुर की ओर जाने की सूचना पर फारेस्ट नाका के चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय तस्कर 60 किलो गांजा एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर को जब्त कर कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सिटी कोतवाली से मिली जानकारी अनुसार ओडिशा निवासी दो व्यक्ति कार में गांजा लेकर देवभोग से रायपुर की ओर जाने की सूचना के आधार पर पुलिस फारेस्ट नाक के पास आ रहे कार की संघन चेकिंग दौरान मुखबिर के बताए कार की तलाशी व पूछताछ पर अपना नाम राजेश मंडल (29), विजय दोरा (34) के कार से 60 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 6 लाख एवं मारुति स्विफ्ट डिजायर 4 लाख रु को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।