राजनांदगांव
हाथों में झाड़ू लेकर अभियान में हुए शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी नागरिकों ने 1 घंटा समय निकालकर उत्साहपूर्वक श्रमदान किया और अपने गली, मोहल्ले एवं चौक-चौराहों में सघन साफ-सफाई की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर जिलेभर में सभी शासकीय संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की इस अभियान में विशेष सहभागिता रही। हाथों में झाड़ू लेकर जोश एवं जज्बे के साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक स्वच्छता श्रमदान अभियान में शामिल हुए।
महापौर हेमा देशमुख एवं अन्य नागरिकों ने दिग्विजय स्टेडियम में साफ-सफाई की।
वहीं कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट में साफ-सफाई की। उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर में खरपतवार सहित अन्य कचरों की साफ-सफाई की। साथ ही कलेक्टोरेट में लिए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। व्यापक पैमाने पर सभी वार्डों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की गई और स्वच्छता के लिए संकल्प लिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सेवाग्राम की संकल्पना को जीवंत करने की इस पहल के प्रभावी परिणाम रहे। अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है। जिला पंचायत कार्यालय में भी साफ-सफाई की गई। स्वस्फूर्त होकर लोगों ने श्रमदान किया।
स्वच्छता अभियान के संबंध में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वच्छता से जोडऩा है, मिशन 2.0 मतलब शहर को कचरा मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी वर्ग के लोग जुडक़र शहर में श्रमदान कर साफ-सफाई की। उन्होंने संस्थाओं एवं नागरिकों का धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि इस प्रकार का सहयोग सफाई में हर समय करने की अपील की।
स्वच्छता श्रमदान अभियान में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, नीमा राजवत, नेहा गुप्ता, दीपशिखा सिन्हा सहित पार्षदों नामांकित पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्था प्रमुखों पत्रकार बंधुओं, प्राध्यापकों एवं एनसीसी व एनएसएस के कैडेट तथा विद्यार्थियों ने स्वस्फूर्त होकर शहर के अलग अलग स्थानों में स्वच्छता अभियान से जुडक़र साफ-सफाई की।
नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने बसंतपुर क्षेत्र तथा नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने अपने वार्ड पूनम कालोनी, शिव गजानंद मंदिर के पास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की। दिग्विजय कालेज के प्राचार्य डॉ. केएल टाडेकर तथा प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं रनर ग्रुप के सदस्यों ने दिग्विजय कालेज के सामने, दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर, अटल शाह दरगाह के अलावा बुढ़ासागर, रानीसागर के किनारे स्वच्छता अभियान में सहभागी बन श्रम दानकर साफ-सफाई की गई।