राजनांदगांव

बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है - छन्नी
02-Oct-2023 4:41 PM
बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है - छन्नी

 विधायक ने किया तहसील गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने रविवार को छुरिया नगर में तहसील गोंडवाना समाज भवन का भूमिपूजन किया। आदिवासी समुदाय की भवन की मांग पर उन्होंने विधायक निधि से 10 लाख की घोषणा की थी। इसकी स्वीकृति मिलते ही यहां निर्माण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण पूर्ण होने के बाद सामाजिकजनों को कई आवश्यक कार्यक्रमों के लिए सुगमता होगी।

रविवार को आयोजित भूमिपूजन के कार्यक्रम में विधायक छन्नी साहू के पहुंचने पर सामाजिकजनों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने यहां सभी के साथ पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। विधायक छन्नी ने कहा कि पांच सालों के इस कार्यकाल में हमने क्षेत्र की आधारभूत संरचना को विस्तार देने पर जोर दिया और इस पर तेज गति से काम भी किया। आज गांव-गांव में सामुदायिक भवन, कला मंच और दूसरे तरह के कई निर्माण जारी हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं पर काम कर ही कांग्रेस सरकार ने भरोसा गढ़ा है।

इस दौरान राहुल तिवारी, विपिन यादव, राधे ठाकुर, प्यारेलाल मंडावी, शेरसिंह गोंडिया, सुनील लारोकर, मनोज यादव, मुकेश कुंजाम, भूषण नेताम, द्रोपती उइके, मनराखन नेताम, तुलाराम पन्द्रे, झाडूराम ठाकुर, रघुवीर सेवता, गैंदलाल मंडावी, दयाराम कौशल, रामसाय उइके, चन्द्रभान कोर्राम, हरदेव कतलाम, राजेश्वर धुर्वे, रामसहाय उइके, मनभावन उइके, मोचीराम ठाकुर सहित तहसील इकाई आदिवासी धुर्वे गोंड समाज छुरिया के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news