राजनांदगांव
डोंगरगढ़ विस प्रभारी गुप्ता ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से की मुलाकात
02-Oct-2023 4:41 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एसटी-एससी ओबीसी विभाग लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र 74 के प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू ने रविवार को राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अजय माकन, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, डिसूजा से मुलाकात कर डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक चर्चा की। ज्ञात हो कि राजधानी में 90 विधानसभा क्षेत्र को लेकर राजीव भवन में बैठक आयोजित थी। जिसमें डोंगरगढ़ प्रभारी श्री गुप्ता विशेष रूप से शामिल होने पहुंचे थे।