राजनांदगांव

रमन के 15 साल के स्वर्णिम कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। राजनांदगांव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विविध विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनका लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के हाथों संपन्न हुआ।
इसी तारतम्य में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर भांटापारा एवं खुटेरी में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। ग्राम अचानकपुर भांटापारा में पूर्व सांसद ने साढ़े छह लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का एवं तीन लाख रुपए की लागत से विधायक निधि से स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां पूर्व सांसद श्री यादव के साथ केसरी गहिने, तेजराम देवांगन, जितेन्द्र साहू, रामकिसुन साहू, पप्पू चंद्राकर, गोपाल साहू, चैनसिंह देवांगन, नेमनबाई, ललिताबाई, कुम्भकरण देवांगन , संजय साहू सहित अचानकपुर भांटापारा के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम खुटेरी में मधुसूदन यादव ने विधायक निधि मद से पांच लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सिन्हा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही रायल्टी मद से तीन लाख रुपए की लागत से पूर्व माध्यमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्य संपन्न कर विकास कार्य की आधारशिला रखी। ग्राम खुटेरी के आयोजन में रेखा कोसरे, हेमन्त दाऊ, नील निर्मलकर, गोपाल साहू, जितेन्द्र साहू, परशुराम सिन्हा, धनेश, परस, पूनीत, नारायण, पिन्टू, बन्टी, रामलाल साहू, लाकिश साहू सहित खुटेरी के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे। उक्त दोनों ग्रामों में पूर्व सांसद मधू ने जनता से जनसंपर्क एवं संवाद किया।
श्री यादव ने राजनांदगांव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 साल के स्वर्णिम कार्यकाल में भाजपा द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों और अर्जित उपलब्धियों को गिनाया। ग्राम अचानकपुर भांटापारा में उन्होंने लोगों को अपने धर्म पर पूर्ण आस्था और अटल विश्वास रखते मानव कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
और ग्राम खुटेरी में सिन्हा समाज के आयोजन में सामाजिक बन्धुओं को सामूहिक एकजुटता, परस्पर प्रेम एवं सहयोग की भावना पर बल देते इसके माध्यम से समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने का आह्वान किया।