राजनांदगांव

जनपद सदस्य ने विभिन्न विकास कार्यों की दी स्वीकृति
02-Oct-2023 4:45 PM
जनपद सदस्य ने विभिन्न विकास कार्यों की दी स्वीकृति

‘राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 10 के जनपद सदस्य शीला टाकेश सिन्हा ने अपने जनपद क्षेत्र के गावों के विकास के लिए राशि स्वीकृत की है। जिसमें ग्राम पंचायत बोइरडीह में सतनाम मंच सौंदर्यकरण 52000 शीतला मंदिर में माइक सेट हेतु 15 हजार रुपए, ग्राम पंचायत जोरातराई में साहू भवन के सामने मंच में रेलिंग व टाइल्स हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खैरझिटी में सिन्हा भवन निर्माण कार्य हेतु 2 लाख रुपए, तुमड़ीलेवा  में सार्वजनिक शौचालय के पास बोर खनन 1.15 लाख, महिला प्रशिक्षण भवन जोरातराई में टाइल्स फाइटिंग कार्य 1 लाख रुपए, खैरझिटी बंजारी मंदिर में कुर्सी क्रय 12 हजार रुपए, जोरातराई राशन दुकान के पास कुर्सी क्रय 18 हजार रुपए,  जय मां त्रिपुर सुंदरी राधाकृष्ण रामधुनी मंडली परेवाडीह वेशभूषा क्रय 20 हजार रुपए, प्रज्ञा मानस मंडली परेवाडीह वाद्य यंत्र 20 हजार रुपए,  बाल कृष्ण रामधुनी मंडली बोइरडीह वाद्य यंत्र 20 हजार , शीतला मंदिर बोईरडीह माईक सेट 15 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

इस पर तुमड़ीलेवा सरपंच संजय टंडन, महादेव टंडन, परेवाडीह उपसरपंच ललित साहू, मेघनाथ साहू, भाटागांव सरपंच साकेत वैष्णव, तुमन साहू, हेमंत साहू, जोरातराई सरपंच ज्योति स्वामी, फकीरा देवांगन, पूसऊ साहू, बोइरडीह सरपंच संतोष श्रीवास्तव, महेश यादव, खैरझिटी सरपंच सावित्री देवांगन, तिलेश्वर सिन्हा ने विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने पर जनपद सदस्य शीला टाकेश सिन्हा का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news