धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 2 अक्टूबर। सिहावा विधानसभा के विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा गोड़वाना समाज उपक्षेत्र बेलरगांव द्वारा आयोजित नवाखाई मिलन समारोह में शामिल हुई नवाखाई मिलन समारोह आदिवासी गोंडवाना समाज उप क्षेत्र बेलरगाँव द्वारा नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 14-15 गांव के समाजजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में समाजजनों द्वारा रेला पाटा नृत्य के माध्यम से विधायक का स्वागत सम्मान करते हुए गोडवाना भवन कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां अतिथियों, समाज प्रमुखों व पदाधिकारियों का पगड़ी पहना व महुआ फल से बना माला पहनाकर स्वागत किया। नवाखाई पर्व समाज की परंपरा अनुसार सदियों से मनाया जा रहा है। इसमें नए फसल के आने पर ईष्टदेव को धन्यवाद ज्ञापित करते है।
क्षेत्रीय विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा सामाजिक परंपराओं का निर्वहन करना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा त्योहारों के माध्यम से समाज में एकता बनी रहती है। आदिवासी समाज सदियों से सभी को साथ लेकर सामाजिक समरसता के भाव के साथ काम करता रहा है और यही कारण है कि आज इस आयोजन में मान सम्मान दिया गया। यह समाज में सद्भाव की पहचान है। साथ ही नशा मुक्त गांव के निर्माण का आह्वान किया। अपनी प्रकृति संस्कृति के सरंक्षण के लिए आगे आने की बात कही । साथ उन्होंने विधायक निधि से विगत वर्ष किचन शेड निर्माण करने की घोषणा किया था जिसका रविवार को गोड़वाना भवन बेलरगांव में किचन शेड निर्माण का लोकार्पण किया। साथ ही विधायक का काफिला वनांचल ग्राम ठेनही पहुंचा जहां ग्राम पंचायत ठेनही के बहुप्रतिक्षित मांग तुमड़ीबाहर से ठेनही पहुंच मार्ग लं. 1.50 कि.मी. सी.सी.सडक़ निर्माण कार्य लागत राशि 48 लाख रू .का भूमिपूजन किया।
एवं उनके आश्रित ग्राम गायताभर्री एवं अर्जुनी में 03-03 लाख रू. का रंगमंच निर्माण का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी, एल.एल. धु्रव पीसीसी सदस्य, सुरेश कोर्राम अध्यक्ष गोड़वाना समाज, सिरधन सोम सरपंच ग्राम पंचायत ठेनही, उमेंदराम मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत बेलरगांव, कैलाशनाथ प्रजापति अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव, लीलम्बर साहू, अमर सिंग पटेल, अख्तर खान, बुलाखूराम, उपास्थित थे।