बस्तर

जगदलपुर, 2 अक्टूबर। परपा थाना क्षेत्र के डोंगरीगुड़ा में रहने वाले युवक ने रविवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान घर में कोई भी नहीं था।
घरवालों ने बताया कि डोंगरीगुड़ा निवासी सोनधर मौर्य पिता धनी (25 वर्ष) रविवार की सुबह उठने के बाद अपने पड़ोसी के बच्चे के साथ खेलने के बाद अपने घर आ पहुंचा, जहां 5 माह पहले एक युवती से प्रेम करने के चलते उसे भगा कर अपने घर ले आया था, सुबह युवती अपने घर के पास ही ससुराल खाना बनाने के लिए चली गई, जहां युवक ने अपने कमरे में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 11 बजे घर पहुंचने पर युवक जमीन पर पड़ा हुआ था, उसके गले में फंदे का निशान था, जिसके बाद युवती ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। पड़ोसियों ने युवक को उपचार के लिए मेकाज लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में शोक की लहर छा गई।