बलौदा बाजार

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किए बदलाव, प्रैक्टिस सेट जारी
02-Oct-2023 8:37 PM
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किए बदलाव, प्रैक्टिस सेट जारी

शहर दर्जन भर स्कूलों में 2500 छात्रों को अभ्यास कराया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 अक्टूबर।  सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर लाने की कवायद में जुट गया है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षा के पैर्टन और मामार्किंग यानि नंबर देने की स्कीम में काफी बदलाव कर दिया है।

वहीं 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए प्रैक्टिस सेट भी जारी किया है। ऐसे में अब 10वीं और 12वीं के लाखों विद्यार्थियों के लिए इस नए पैर्टन को समझना बेहद ही जरूरी हो गया है। इसके बिना बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर पाना मुश्किल हो जाएगा। शहर के लगभग दर्जनभर सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों में पढऩे वाले 10वीं, 12वीं के 2500 छात्र-छात्राओं को सैंपल पेपर्स से परीक्षा देने का अभ्यास कराया जा रहा है।

शिक्षाविद् प्रो. एसएम पाध्ये का मानना है कि इस नई पद्धति से कोचिंग और याद रखने की आवश्यकता में कमी आएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि बोर्ड परीक्षाओं के अलावा स्कूली शिक्षा पद्धति में और भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों के अंतर्गत 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान विषयों का चयन सीमित नहीं रहेगा।

आने वाले दिनों में छात्रों को 11वीं और 12वीं कक्षा में अपनी पसंद के विषय चुनने की सुविधा मिलेगी। कक्षा 11 और 12 के छात्रों को कम से कम दो भाषाएं पढऩी होंगी। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई जाने वाली इन भाषाओं में से एक भारतीय भाषा होनी चाहिए। 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू होगी।

इस प्रकार के सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे

वर्ष 2024 से लागू होने वाली सीबीएसई परीक्षा में विश्लेषणात्मक व अवधारणा पर आधारित सवाल ज्यादा आएंगे। वरिष्ठ शिक्षकों के अनुसार इसके अलावा वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय सभी में सवालों की वैरायटी यही रहेगी। तकरीबन 50 प्रतिशत सवाल वस्तुनिष्ठ और एक से दो अंक के रूप में बदल दिए हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक अब बोर्ड परीक्षाओं का उद्देश्य छात्रों में विषयों की समझ का मूल्यांकन करना होगा।

50 फीसदी सवाल जटिल होंगे पढ़ाई शुरू

शहर के एक सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि प्रैक्टिस सेट से विद्यार्थियों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। हमारे विद्यार्थियों ने पढ़ाई शुरू भी कर दी है। जहां कोई कठिनाई आती है शिक्षकों का ग्रुप मिलकर सॉल्व करता है। सीबीएसई ने अपने यह नए सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षा में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब 50 प्रतिशत सवाल जटिल होंगे। वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से इन सैंपल पेपर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिकल सेट अपलोड

बोर्ड परीक्षा 2024 में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे छात्र विषय को याद करने के बजाय उसे समझने पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट अपलोड किया है। इसमें स्किल वाले विषयों को शामिल नहीं किया है।

अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सैंपल पेपर और प्रश्न-पत्र ही जारी करता था। कुछ समय पहले बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी किए थे। बोर्ड का पेपर रंगीन होगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में सभी विषयों के प्रश्न पत्र के हर पेज पर जी-20 का लोगो नजर आएगा।

कलरफुल होगा इस बार का पेपर

इसके सवाल प्रश्न पत्र के रंग में भी बदलाव किया गया है। इस साल पेपर थोड़ा कलरफुल तैयार किया जा रहा है। हर प्रश्न की संख्या को अलग रंग दिया जाएगा। जिससे परीक्षार्थियों को सवाल अच्छी तरह से नजर आएंगे दो सवालों के बीच दो से तीन लाइन का गैप भी रखा है।

पहली बार पेपर पेटर्न समझने के लिए प्रैक्टिकल सेट जारी किया है। जिसे लेकर छात्र-छात्राओं ने पूरी तैयारी पूरी कर दी है। जिले के स्कूल में अभी से इन प्रश्न पत्रों की तैयारी शुरू कर दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news