सुकमा

नक्सल दहशत, बंद रही दुकानें, बसों के पहिए थमे
26-Oct-2023 7:30 PM
नक्सल दहशत, बंद रही दुकानें, बसों के पहिए थमे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 26 अक्टूबर। गुरुवार को माओवादी बंद के आव्हान पर पूरी दुकाने बंद रही वहीं यात्री बसों के पहिए थम गए थे।

ज्ञात हो कि नक्सली नेता नागेश पदम के मारे जाने के बाद नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आव्हान किया था। भोपालपटनम ब्लाक समेत आस पास इलाकों के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूरी तरह बंद रही।

रायपुर, जगदलपुर, तेलंगाना,और महाराष्ट्र जाने वाली यात्री बसे एक दिन पहले से नहीं आई गुरुवार के दिन यह देखने को मिल रहा है कि कई साल बाद ऐसा माहौल बना हुआ है। नक्सली बंद के पर्चे माओवादियों ने एक दिन पहले फारेस्ट नाके से रुद्रारम गांव तक डाले थे पर्चो में नक्सलियों ने कड़े शब्दों में लिख था कि दुकाने व वाहन चलाने पर घटना होने से खुद की जिम्मेदारी होगी। इसी दहशत के चलते व्यापारी प्रतिष्ठानें पूरी बंद रही अंदरूनी गांव के ग्रामीण भी मुख्यालय नहीं आए।

सरकारी शराब दुकान में भी लगा ताला

नक्सली दहशत के चलते सुबह से ही सरकारी शराब दुकान में ताला लगा हुआ था।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने 8 लाख के इनामी नक्सली नागेश पदम को मुठभेड़ में मार गिराया था, जिसके विरोध में बीजापुर जिले को पूरी तरह बंद का आवाहन किया था।


अन्य पोस्ट