बीजापुर

नक्सल बंद का आह्वान, दुकान खोलने व्यापारियों में थी दहशत
26-Oct-2023 9:50 PM
नक्सल बंद का आह्वान, दुकान खोलने व्यापारियों में थी दहशत

  पुलिस ने फ्लैग मार्च और समझाइश देकर खुलवार्इं दुकानें  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 अक्टूबर।
नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने एक पर्चा जारी कर 26 अक्टूबर गुरुवार को बीजापुर  बंद का आह्वान किया था। दहशत में सुबह दुकानें बंद रही, लेकिन पुलिस के जवानों ने शहर में घूम- घूमकर  दुकान मालिकों को दुकान खोलने की समझाईश देते रहे और 11 बजे से सभी दुकानों को पुलिस ने खुलवाया।

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने 8 लाख के इनामी नक्सली नागेश पदम को मुठभेड़ में मार गिराया था। इस घटना के बाद से नक्सली बौखलाये हुए हंै और गुरुवार को बंद का आह्वान किया था।

गुरुवार को नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद जिले के व्यापारियों में दहशत का माहौल दिखा।  जिला मुख्यालय में सुबह से काफ़ी सारी दुकानें जहां बंद थी, वहीं यात्री बसों के पहिये थमे रहे। सभी यात्री बसें बस स्टैंड में खड़ी रही,  लेकिन पुलिस के जवानों ने शहर में घूम- घूमकर  दुकान मालिकों को दुकान खोलने की समझाईश देते रहे और 11 बजे से सभी दुकानों को पुलिस ने खुलवाया।

पुलिस जवान जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च करते नजर आये। नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद जिले में तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी। इस तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए और क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है और लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने जिले की जनता से कहा है कि डरने या घबराने की जरुरत नहीं है।  सुरक्षा की दृष्टि से हम पूरी तरीके से तैयार है।

अंदरूनी इलाकों में बसों का आवागमन रहा बंद 
नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद जिले के अंदरूनी इलाकों में बसों के पहिये थमे हुए नजर आये। बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसों का संचालन बंद रखा। सुरक्षा के दृष्टि से सारी बसे स्टैंड में खड़ी थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news