बीजापुर

आत्मसमर्पित नक्सली मड़वी जोगा को सजा देने की मांग
31-Oct-2023 2:30 PM
आत्मसमर्पित नक्सली मड़वी जोगा को सजा देने की मांग

नक्सल प्रेसनोट में लगाए कई आरोप

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 31 अक्टूबर।
माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर आत्मसमर्पित नक्सली मड़वी जोगा को कानूनी सजा देने की मांग की है।
मद्देड़ एरिया कमेटी संगठन ने प्रेस नोट के जरिए उसुर ब्लॉक नुकानपाल, बोगला गांव के मड़वी जोगा पर कई आरोप लगाए हैं। नक्सलियों ने लिखा है कि इसको पुलिस नौकरी से फौरन हटाकर जेल की सजा देने की मांग की है। 

27 दिसंबर 2022 को बीजापुर एसपी के समक्ष घुटना टेककर प्रतिक्रांतिकारी बनकर स्थानीय डीआरजी एसटीएफ बलों द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के नाम से गांव में जाकर महिला-पुरुषों को डराना, धमकी देना, मारपीट करना, जेल भेजना, गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर गंभीर यातना देने में मड़वी जोगा मुख्य भूमिका निभा रहा है।

मद्देड़ एरिया कमेटी मानवाधिकार कार्यकर्ताओं वकीलों, बुिद्धजीवियों, मीडिया कर्मियों जनवादी प्रेमियों, एवं सभी जनता को यह स्पष्ट करती है कि बोगला गांव का मड़वी जोगा पहले क्या काम किया, वो कैसे इंसान था, उसकी गलती को बताया है।

वर्ष 2007 में मुरकिनार सीआरपीएफ कैम्प उपर दो बार फायरिंग 2008 में धर्माराम गांव में पुलिस मुखबिर के नाम से हत्या, 2009 में नुकानपल्ली रोड में बस को रोककर 2 सीआरपीएफ जवान को पकड़ कर हत्या, 2010 में कानपल्ली गांव का कुडिय़म पाण्डू कुडिय़म सुकलू इन दोनों की भी पुलिस मुखबिर के नाम पर हत्या की।

चिन्तनपल्ली गांव से अगनपल्ली सत्तू, 2005 में विशेष पुलिस में भर्ती किया था उसके पत्नी छोटी बच्ची को लेके घर में काम करती उससे पूछताछ कर उसकी हत्या कर दिया 2017 में नुकानपल्ली गांव के कुडिय़म पड़ा मुर्रा, 2021, में कुडिय़म टंग मुर्रा इन दोनों को पुलिस मुखबिर के नाम से हत्या की गई, सड्रेल रोड में 2 गाड़ी, पुजारी पारा रोड में 6 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया एवं महिलाओं के साथ गलत तरीकों से व्यवहार करते हुए हेमला बुधरी, कोवासी मांसे पोडियम देवें मड़वी सुक्की, मडक़ाम पूल्ली इन लड़कियों के साथ जबरन अभद्रता व्यवहार किया। 

बीजापुर एसपी के पास जाकर आत्म समर्पण किया। सोचिए समझिए इतना गलत तरीकों से काम किया इंसान पर सरकार के संविधान नियम अनुसार जेल की सजा या कोई कार्रवाई किए बिना दोषी को बचाकर शासन पुलिस प्रशासन अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है। माओवादियों ने मड़वी जोगा को जेल की सजा या कोई कार्रवाई करने की मांग की है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news