जान्जगीर-चाम्पा

विस चुनाव के निर्विघ्न पूर्ण होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जताया आभार
19-Nov-2023 4:35 PM
विस चुनाव के निर्विघ्न पूर्ण होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने  जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 19 नवंबर। जांजगीर-चांपा जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्विघ्न पूर्ण होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकतंत्र के इस महा पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन 2023 को निर्विघ्न पूर्ण कराने में मतदान दल के सदस्यों अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस सुरक्षा बलों के सदस्यों, एनएसएस, स्काउट गाईड, हसदेव के हीरो स्वीप की गतिविधियों से जुड़े स्वयं सेवकों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी उन्होंने आभार ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट