कोण्डागांव
यातायात नियमों को तोड़ा, 28 वाहन चालकों से वसूले साढ़े 10 हजार
20-Nov-2023 9:53 PM

केशकाल, 20 नवंबर। यातायात नियमों को तोडऩे वाले 28 वाहन चालकों से केशकाल पुलिस ने 10 हजार 5 सौ रु वसूले।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से केशकाल घाट में बढ़ते ट्रैफिक एवं वाहन चालकों की लापरवाही के कारण घाटी में आए दिन जाम लग रहा था। इस स्थिति से निपटने के लिए कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देशन पर केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह एवं थाना प्रभारी आनंद सोनी की मौजूदगी में दादरगढ़ में चेकपोस्ट लगाकर लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरगढ़ में लगाए गए इस चेकपोस्ट में बिना सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट समेत अन्य प्रकार से यातायात के नियमो का उंल्लंघन करते पाए गए 28 वाहन चालकों से 10,500 रुपए का चालान वसूला है। साथ ही उन्हें भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई है।