कांकेर

जन सहयोग संस्था ने 141वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार
20-Nov-2023 9:54 PM
जन सहयोग संस्था ने 141वीं लावारिस लाश का किया अंतिम संस्कार

6 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश का ससम्मान अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 20 नवंबर। जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी और सदस्यों ने मिलकर 6 दिन पुरानी लावारिस सड़ी-गली लाश का आज अंतिम संस्कार कर मानवीयता की मिसाल पेश किया है। इस पुण्य कार्य में  लगे संस्था के सभी सदस्यों की शहरवासियों ने प्रशंसा की है।

20 नवंबर को जन सहयोग संस्था ने 141वीं लावारिस लाश का अंतिम संस्कार शहर कोतवाली थाना के अनुरोध पर किया, जिसमें पुलिस विभाग के कर्मचारियों के अलावा जन सहयोग संस्था  के समाजसेवियों ने भी सहयोग दिया।

 रविवार को स्थानीय कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को सूचित किया गया था कि एक अज्ञात शव का अंतिम संस्कार यथाशीघ्र करना है क्योंकि लाश खराब हो रही है और उसे अधिक समय तक सुरक्षित रखना असंभव है । लाश की पहचान नहीं हो पाई है और पतासाजी करने पर भी मृतक के किसी संबंधी अथवा जानकार का सहयोग नहीं मिल पाया है । रात्रि हो जाने के कारण शव का अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह ‘जनसहयोग’ संस्था के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति में कर दिया गया।

 इस पुण्य कार्य में सहयोग देने वाले समाजसेवियों में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा करण नेताम, ताज बख़्श अब्दुल हमीद, उत्तम मिश्रा,गजेंद्र सिंह यादव, अखिलेश यादव आदि ने सक्रिय सहयोग दिया। पुलिस विभाग की ओर से उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण नामदेव ,सहायक उप निरीक्षक कृष्णाचंद्र सिन्हा, आरक्षक राकेश बघेल, थलेश्वर जैन, लक्ष्मी नारायण शोरी, धनेश ध्रुव आदि ने अपनी सकारात्मक उपस्थिति दी। यह अंतिम संस्कार ‘जन सहयोग समाजसेवी संस्था ’ द्वारा विगत कुछ वर्षों में संपन्न किया गया 141वां अंतिम संस्कार था। कांकेर शहर और क्षेत्र की आम जनता द्वारा इस मानवीय पुण्य कार्य की बहुत सराहना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news