कोण्डागांव

छात्रावास अधीक्षक ने 5वीं बार किया रक्तदान
20-Nov-2023 9:55 PM
छात्रावास अधीक्षक  ने 5वीं बार किया रक्तदान

कोण्डागांव, 20 नवम्बर। भंज अस्पताल में सिकलसेल से ग्रसित 26 वर्षीय मरीज हलेंद्र गहलोत मड़ानार को नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के छात्रावास अधीक्षक अखिलेश ठाकुर द्वारा उज्जवला ब्लड बैंक पहुंच कर 5वीं बार नि:शुल्क रक्तदान किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में संवेदना कार्यक्रम के तहत कोंडागांव की टीम इंद्रधनुष द्वारा शिक्षा  स्वच्छता और स्वास्थ्य में  लगातार जनसहयोग प्रदान कर सराहनीय प्रयास  किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट