गरियाबंद

चंदना में श्रीमद् कर्णि भागवत महापुराण का आयोजन
22-Nov-2023 3:35 PM
चंदना में श्रीमद् कर्णि भागवत महापुराण का आयोजन

शामिल हुए चन्द्रशेखर साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 नवंबर।
समीपस्थ ग्राम चंदना में श्रीमद् कर्णि भागवत महापुराण (प्राकट्य एवं लीला प्रसंग) का आयोजन 17 नवंबर से हो रहा है, जो 25 नवंबर को हवन पूजन के साथ समापन होगा। कथा दोपहर 1 बजे से देर शाम तक कथावाचक चांवल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध आचार्य नरेन्द्र नयम शास्त्री द्वारा पाठ किया जा रहा है।

आचार्य जी द्वारा प्रथम दिवस 17 नवंबर को श्रीगणेश आह्वान, पूजन, श्रीमद् भागवत पोथी स्थापना की गई। दूसरे दिवस 18 नवंबर को परिक्षित जन्म, हिरण्यकश्यप वध मनुकर्दन संवाद की कथा बताई गई। 19 नवंबर को कपिल मुनिदेव कथा, रति संवाद, धु्रव तपस्या, 20 नवंबर को प्रहलाद की भक्ति चरित्र, समुद्र मंथन, रत्न महात्मय, वामन अवतार व दान की महिमा बताई गई। 21 नवंबर को श्रीकृष्ण अवतरण, श्रीराम कथा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नंदोत्सव की कथा सुनाई। कथा का श्रवण करने मंगलवार को पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा नेता ईश्वरी देवांगन, डिहू राम साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजनकर्ता नीलम संजीव, अंजू, हर्षिता, साईशा, जेनिशा सहित परिवार एवं ग्रामवासी लगे हुए है। 

आयोजन कर्ता नीलम संजीव ने बताया कि आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री चाय वाले बाबा एवं चावल वाले बाबा के नाम से प्रदेश सहित पूरे देशभर में लोकप्रिय हैं। आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री ने पिछले 18 साल से भोजन का त्याग कर दिया है। वह केवल लाल चाय और पानी पीकर ही जीवन जी रहे है। आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री लोगों के द्वारा लाए गए चावल को देखकर उनका बीता हुआ कल और आने वाला भविष्य बताते हुए उनके समस्या का समाधान करते हैं। दूर-दूर से लोग अपनी समस्या का समाधान पाने के लिए चावल वाले बाबा के पास पहुंचते हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news