गरियाबंद

राजिम पहुंचे छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘नोनी के अनहोनी’ के कलाकार
23-Nov-2023 2:29 PM
राजिम पहुंचे छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘नोनी के अनहोनी’ के कलाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 नवंबर।
फिल्मों के प्रमोशन के कई तरीके होते हैं लेकिन राजिम में अनोखा तरीका अपनाया गया। दरअसल, मीडिया को सूचना मिली कि 24 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘‘नोनी के अनहोनी’’ की टीम भगवान श्री राजीव लोचन के दर्शन करने आ रही है। टीम में फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनिकृति चौहान का भी नाम था। जैसे ही टीम पहुंची मीडिया की नजर हीरोइन को तलाशने लगी। पूछने पर प्रोड्यूसर होमन देशमुख ने बताया कि हीरोइन तो लापता है। अभिनेता एवरग्रीन विशाल ने कहा उसी की तलाश में तो हम यहां आए हैं। फिर जैसे ही फिल्म का पोस्टर मीडिया के सामने रखा गया तो लोगों की हंसी छूट पड़ी। दरअसल, फिल्म में एक्टर्स के लापता होने का जिक्र है। समझते देर न लगी कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। इस दौरान प्रोड्यूसर और एक्टर के अलावा श्याम सिनेमा रायपुर के ओनर लाभांश तिवारी ने भी भगवान श्री राजीव लोचन के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

लाखों का पैकेज छोड़ आए फिल्म मेकिंग में

होमन ने बताया, मैंने कई बैंक में नौकरी की। एक निजी बैंक में इंश्योरेंस सेक्टर में सीनियर मैनेजर था। मोटी तनख्वाह थी। एक मीटिंग में मुंबई गया था। वहां कुछ दोस्तों से मुलाकात हुई जो बॉलीवुड में एक्टिव थे। मुझे भी फिल्म मेकिंग की इच्छा जागी। जब मैं लौटा तो गौरव रत्नाकर से मिला जो क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड लिख चुके हैं। यहीं से गौरव के निर्देशन में ‘‘नोनी के अनहोनी’’ की नींव पड़ी। 

स्कूल में किया था सरपंच का रोल, तब से जारी है यात्रा

एक्टर एवरग्रीन विशाल ने बताया, जब मैं क्लास थ्री में था, एनुअल फंक्शन के प्ले में सरपंच बना था। मुझे काफी सराहा गया। पढ़ाई के बाद मैंने मुंबई का रुख किया। वहां ओटीटी के अलावा कुछ फिल्में की। पहली सीजी फिल्म वैदेही थी। और दूसरी नोनी के अनहोनी है। इसमें कॉमेडी, रोमांस और फैमिली ड्रामा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news